Snowfall In Himachal: हिमाचल प्रदेश में रवावार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। प्रदेश में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली शिमला के रिज मैदान में बर्फ की फाहों ने पर्यटकों के चेहरे पर खुशी ला दी। ठियोग और कुफरी में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे ठियोग का न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया।
वहीं मैदान, कुफरी, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार और चंबा के किलाड़ में भी सीजन की पहली बर्फबारी देखे को मिली। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र लाहौल-स्पीति, रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के अलावा कुल्लू और बिलासपुर के नयना देवी में हल्की बूंदाबांदी भी देखे को मिली।
प्रदेश के अलग- अलग इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे सडकों पर सफेद चादर बिछ गई। बर्फबारी के बाद लोग घरों से बाहर निकले और सीजन की पहली बर्फबारी को अपने हाथों से छुआ। प्रदेश में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, इससे पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश के सात क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया है।
प्रेदश के कुछ क्षेत्रों का तापमान पुहंच माइनस डिग्री
ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 13.1 डिग्री पहुंच गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम है। इसके अलावा शिमला के नारकंडा का भी माइनस में, जबकि मनाली और सोलन का पारा शून्य में पहुंच गया।
जगह-जगर फंसे पर्यटक
रोहतांग दर्रे सहित लाहुल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी होने से हिमाचल घूमने आए पर्यटक बर्फ में फंस गई। सड़कों पर बर्फ गिरने से फिसलन होने लगी जिससे कई वाहन चालक सही ढंग से गाड़ी नहीं चला पाए। जिंगजिंगबार से अटल टनल तक पर्यटक फंसे रहे।
लाहुल स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू कर बर्फ में फंसे पर्यटकों को जिंगजिंगबार से वापस भेजना शुरू किया। लाहुल घाटी में लगभग 30 पर्यटकों को जिस्पा में ठहराया गया है। सिस्सू से सौ से अधिक पर्यटक वाहनों को रेस्क्यू कर मनाली भेजा गया है।