जहां एक तरफ भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में देश की जनता को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के संकट के बीच समाज के अलग-अलग लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में अब शिरडी के साईं संस्थान ट्रस्ट ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 51 करोड़ रुपये की मदद दी है। कोरोना के संकट के बीच शिरडी के श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में ये सहयोग राशि दी है।
बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से देश के सभी बड़े एवं छोटे मंदिरों को बंद किया गया है, ऐस में शिरडी का साईं मंदिर भी से बंद है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में ही देखने को मिला है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 135 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि राज्य में 4 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।