केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) के कार्यकाल को तीन साल के लिए और बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक बयान यह बताया गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 दिसंबर 2021 से तीन साल की अवधि तक शक्तिकांत दास को आरबीआई गवर्नर के रूप में पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इस फैसले को गुरुवार देर रात मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है।
शक्तिकांत दास पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के तौर पर कार्यरत थे । उसके बाद उन्हें 11 दिसंबर 2018 को 3 साल के लिए रिजर्व बैंक के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। वह वित्त, कराधान, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। शक्तिकांत दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (ADB), न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) और एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के तौर पर भी काम किया है। वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वह सीधे तौर पर आठ केंद्रीय बजट तैयार करने में शामिल रहे। बता दें कि दास ने साल 2018 में उर्जित पटेल की जगह ली थी। सरकार के साथ बढ़ते मतभेदों के बीच उर्जित पटेल ने अचानक इस्तीफा दे दिया था।