हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा (Kumari Shelja) ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हुड्डा के इस कदम ने पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को भ्रमित तथा निराश कर दिया है। गत शुक्रवार को आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सोमवार को अपने पुराने दल और उसके नेतृत्व पर वार करते हुए कहा था कि ‘बीमार’ कांग्रेस को दुआओं की नहीं बल्कि दवा की जरूरत है, लेकिन उसका इलाज ‘कम्पाउंडर’ कर रहे हैं।
अब ऐसे में खबर सामने आई है कि कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) की सदस्य शैलजा ने पार्टी के आलाकमान के पास हुड्डा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इतना ही नहीं सैलजा ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी मांग की है। बता दें कि हुड्डा के अलावा जी-23 के दो अन्य सदस्यों आनंद शर्मा (Anand Sharma) और पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने मंगलवार को आजाद से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी।