उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर स्कूलबंदी की अवधी बढ़ा दी गई है। यूपी में अब शैक्षणिक संस्थान 06 फरवरी तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, कोरोना वायरस बीमारी ( Covid-19) को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल ऑफलाइन क्लाासेज़ के लिए 06 फरवरी तक बंद रहेंगे। बता दें कि तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान पहले 30 जनवरी तक बंद किए गए थे।
एक तरफ अन्य राज्यों में जहां स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो रही है। वहीं, यूपी में अभी ऑफलाइन क्लासेज़ पर प्रतिबंध जारी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने शुक्रवार शाम यह घोषणा की। इस दौरान आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) के चलते ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। बता दें कि इस महीने में यह तीसरी बार है जब स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बंद को आगे बढ़ाया गया है। पहले 16 जनवरी फिर 23 जनवरी और तीसरी बार 30 जनवरी तक के लिए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था।