फतेहाबाद (Fatehabad) के धर्मशाला रोड (Dharamshala Road) पर शनिवार दोपहर को एक स्कूल बस में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई और धुआं निकलना शुरू हो गया। बस में से धुआं निकलता देख चालक ने बस को रास्ते में ही रोक दिया। बस में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे खिड़की में से बाहर कूदने लगे। स्कूल बस से धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदार भी दौड़कर बच्चों की मदद के लिए आए। उन्होंने बच्चों को बस से बाहर निकालना शुरू किया।
दरअसल, शहर के संयास आश्रम रोड स्थित एक निजी स्कूल की बस दोपहर को बच्चों को लेकर उनको घर छोड़ने जा रही थी। जब बस धर्मशाला रोड पर पहुंची तो अचानक बस के अंदर से धुआं निकलना शुरू हो गया। धुआं निकलता देख स्कूल बस में सवार बच्चों में हड़कंप मच गया और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर चालक ने बस को तुरंत रोका। इसके बाद बच्चे आग लगने के डर से खिड़की से बाहर पानी में कूद गए। आस पास के दुकानदारों ने भी बच्चों को बाहर निकालने में काफी मदद की। घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा।