हरियाणा की सहकारिता विभाग में एकीकृत सहकारिता विकास परियोजना में हुए करोड़ों के घोटालो को पर एंटी करप्शन ब्यूरों ने बड़ी कार्रवाई की है और विभाग द्वारा चल रही इस परियोजना में करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार और घोटाले का खुलासा किया है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने घोटाले के सामने आते ही एकीकृत सहकारिता विकास परियोजना को बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में शामिल मुख्यालय के अधिकारियों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किए गए अधिकारियों और ठेकेदारों की रिमांड में कई बड़े खुलासे सामने आए हैं। साथ ही ACB की टीम गुरूग्राम, करनाल और अंबाला में कई अहम दस्तावेजों को खंगाल रही है। वहीं जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारियों की मिली-भगत से ही इस पूरे घोटालो को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि, राज्य सरकार ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। विभाग के ही मंत्री बनवारीलाल ने घोटाले में शामिल अधिकारियों को लेकर कहा कि इस भ्रष्टाचार और घोटाले के प्रकरण में शामिल किसी भी अधिकारी को बख्सा नहीं जायेगा। हालांकि संबंधित जिलों में विभाग के करीब 10 अधिकारियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, सम्मान पाने वाले दूसरे भाजपा नेता, PM मोदी ने फोन पर दी बधाई