नागिन (Nagin) सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) का आज जन्मदिन है। सायंतनी घोष ने नागिन सीरियल में अमृता अर्जुन सिंह का किरदार निभा कर पहचान बनाई। जिसे लोगों ने बखूबी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर सीरियलों में भी काम किया।
सायंतनी घोष का जन्म 6 सितंबर 1984 में हुआ था। वह मूल रूप से बंगाल (Bengal) की रहने वाली है। वह मिस कलकत्ता भी रह चुकी है। उन्होंने कुमकुम (एक प्यारा सा बंधन) सीरियल में एडवोकेट अंतरा ध्रुव वाधवा का किरदार निभा कर हिंदी टेलीविजन (TV industry) में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने इसके अलावा नागिन, महाभारत, नामकरण, तेरा यार हूं मैं और नागिन 4 जैसे सीरियल में भी काम किया। वह टीवी सीरियल के साथ बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। बॉलीवुड फिल्म हिम्मतवाला में उन्हें "धोखा धोखा" गाने में विशेष उपस्थिति के लिए बुलाया गया था। नागिन सीरियल के ऑफ एयर होने के बाद सायंतनी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें 4 साल तक कोई काम ना मिलने की वजह से अपना घर तक बेचना पड़ा था।
सायंतनी घोष की निजी जिंदगी
सायंतनी घोष ने लॉन्ग टर्म प्रेमी अनुग्रह तिवारी से 6 दिसंबर 2021 को शादी की थी। उन्होंने यह शादी निजी समारोह में सादगी से की थी।
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
सायंतनी घोष ने छोटे पर्दे पर कुमकुम (एक प्यारा सा बंधन), घर एक सपना, एक से बढ़कर एक (प्रतियोगी के रूप में), अपराध गश्ती, सब की लाडली बेबो, अदालत, रक्त संबंध, श्रीमती कौशिक की पाँच बहुएं, नागिन, मेरी मां, आपका स्वागत है - बाजी मेहमान- नवाजी की, महाभारत , इतना करो न मुझे प्यार, बेताल मैं और सिंहासन बत्तीसी इत्यादि सीरियलों में काम किया है। इसके साथ ही वह कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस 2, बिग बॉस 6, नच बलिए 6, डेयर 2 डांस आदि कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी है। सायंतनी घोष बंगाली फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्म हिम्मतवाला में भी काम कर चुकी हैं।