Sambhal News: संभल शाही मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकी। अब 8 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होगी और फिलहाल कोई सर्वे नहीं होगा। कोर्ट में मस्जिद पक्ष की अपील पर सुनवाई फिलहाल के लिए टाल दी गई है, और सर्वे की रिपोर्ट सीधा 8 जनवरी को पेश की जाएगी।
मस्जिद को किसी भी हालत में नहीं तोड़ा जाएगा
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ST हसन ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, और मस्जिद को किसी भी हालत में तोड़ा नहीं जाएगा।
जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए सभी जिलों में अलर्ट है। सभी प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात करने का निर्देश है। वेस्ट यूपी के जिलों में खास निगरानी के लिए डीजीपी हेडक्वार्टर से निर्देश जारी किए गए हैं।
अब तक 32 उपद्रवी गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। SDM रमेश बाबू और सीओ अनुज चौधरी ने 1600 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। हिंसा के दौरान सीओ पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे उनके पैर में गोली लगी। पुलिस का कहना है कि हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी। सर्वे के दौरान मस्जिद के बाहर जुटी भीड़ के पास हथियार थे।