Seema Haider Pregnant: नए साल से पहले सचिन मीणा और सीमा हैदर के घर में बड़ी खुशखबरी आई है। सीमा हैदर ने पुष्टि की है कि वह सात महीने की गर्भवती हैं। इससे पहले भी सीमा के गर्भवती होने की खबरें आई थीं लेकिन इसकी पुष्टि अब खुद सीमा हैदर ने की है। पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर फरवरी में सचिन मीणा के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
सचिन और सीमा का रिएक्शन
सचिन मीणा को अक्सर पाकिस्तान की जीजा कहकर चिढ़ाया जाता है. अब सचिन ने सीमा के गर्भवती होने पर पाकिस्तान को चिढ़ाया है। सचिन ने कहा है कि उनके इस वीडियो को खूब शेयर किया जाए और इस बात को उनके ससुराल (पाकिस्तान) तक पहुंचा दिया जाए। वीडियो में सीमा हैदर का बेबी बंप भी दिख रहा है और एक प्रेग्नेंसी किट भी नजर आ रही है।
सीमा ने कहा है कि मैं 7 महीने की प्रेग्नेंट हूं। जल्द ही हमारे घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। बच्चे को बुरी नजर न लगे, इसलिए हमने अब तक यह बात छिपाकर रखी थी। हम चाहते थे कि जब सब कुछ ठीक हो जाएगा, तभी इस बात की घोषणा करेंगे।
सचिन और सीमा की कहानी
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन ऑनलाइन पबजी खेलते हुए मिले थे। बाद में सीमा ने सचिन से नेपाल में मुलाकात की और इसके बाद अपने बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आ गईं। सीमा हैदर इस समय ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा और उनके परिवार के साथ रहती हैं। सचिन और सीमा हैदर के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं।
सीमा करवाचौथ से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक हर छोटे-बड़े मौके पर वीडियो अपलोड करती रहती हैं। हालांकि पुलिस दोनों को सीमा की अवैध घुसपैठ के लिए गिरफ्तार भी कर चुकी है लेकिन बाद में दोनों को जमानत मिल गई। कई कठोर धाराएं उनके केस से हटाई जा चुकी हैं। सीमा का पति गुलाम हैदर अब भी पाकिस्तान में रहता है और उसने सीमा पर केस भी किया हुआ है।