रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया है। इस हमले में करीब 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हमले की जानकारी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) ने दी है। आपको बता दें कि कई दिनों जेलेंस्की इस बात को लेकर आगाह कर रहे थे कि इस सप्ताह रूस किसी बर्बर कार्रवाई की कोशिश कर सकता है।
यूक्रेनी समाचार एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की ने वीडियो के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को बताया कि यह घातक हमला निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में किया गया है। इस शहर की आबादी लगभग 3,500 है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस पर कहा कि पूर्वी यूक्रेन में डोनेट्स्क (donetsk) के पश्चिम में लगभग 145 किमी (90 मील) चैपलने शहर के एक स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ऊपर रॉकेट से हमला हुआ है। जेलेंस्की ने कहा कि, "फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन दुर्भाग्य से मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।" यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उप प्रमुख किरिल तिमोशेंको (Kirill Timoshenko) ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि इस हमले में एक 11 वर्षीय बच्चे की भी मौत हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले दिन में, यूक्रेन के नियंत्रण वाले क्षेत्र के हर मीटर पर हवाई हमले को लेकर अलर्ट सायरन बजाए गए थे।