देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election) के लिए आज यानी शुक्रवार को मतदान होंगे। यह चुनाव ही तय करेंगे की देश में अगला राष्ट्रपति किस पार्टी का होगा। जिस भी पार्टी के सबसे ज्यादा सदस्य चुनाव में जीत हासिल करेंगे, उसी का पलड़ा राष्ट्रपति चुनाव में भारी होगा। इसलिए सभी की नजरें छोटे दलों पर पूरी तरह से टीकी हुई हैं। इन्हें साधने की कोशिश आखिरी समय तक जारी रहेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), तमिलनाडु (Tamilnadu), बिहार (Bihar), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), ओडिशा (Odisha), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), पंजाब (Punjab), तेलंगाना (Telangana), झारखंड (Jharkhand) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में सभी 41 उम्मीदवारों को बीते शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। हरियाणा और राजस्थान में मुकाबला काफी कड़ा नजर आ रहा है।
सुबह 9 बजे से शुरू होगी वोटिंग
चुनाव आयोग (election Commission) के अनुसार, राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान किए जाएंगे। वोटिंग खत्म होने के 1 घंटे बाद यानी कि शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल सिर्फ 6 साल का होता है और हर 2 साल बाद एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त (Retired) हो जाते हैं।
जानें हरियाणा का चुनावी गणित
हरियाणा (Haryana) में आज दो सीटों पर चुनाव होने हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने मुकाबला जोरदार टक्कर का बना दिया है। बीजेपी ने खुद कार्तिकेय शर्मा को अपना समर्थन दिया है। यहां एक सीट के लिए करीब 31 वोटों की जरूरत है। वहीं, कांग्रेस (Congress) की तरफ से अजय माकन (Ajay Maken) को टिकट दिया गया है। अब कांग्रेस की चिंता यह है कि उसके पास कुल 31 ही विधायक हैं। ऐसे में अगर एक भी विधायक टूट जाता है तो उसके प्रत्याशी की जीत की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। उधर, कार्तिकेय को दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की जेजेपी (JJP) के 10 विधायकों और बीजेपी के 10 बचे विधायकों के वोट मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इस स्थिति में सात निर्दलीय विधायकों की भूमिका काफी अहम सिद्ध साबित होगी।
महाराष्ट्र की चुनावी का गणित
महाराष्ट्र (Maharastra) में 6 सीटों पर चुनाव होने हैं। यहां बीजेपी और एमवीए के बीच सीधी टक्कर है। यहां अगर चुनावी गणित की बात की जाए तो यहां एक सीट के लिए कुल 42 वोटों की जरूरत होगी। यहां बीजेपी के पास करीब 106 विधायक हैं, साथ ही 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है यानी कुल 113 विधायक हैं, जिसमें से दो सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल करने के लिए 84 वोट की जरूरत है। इसके बाद भी उसके पास 29 वोट ज्यादा है। हालांकि जीत के लिए पार्टी को 42 वोट में से 13 कम हैं। बीजेपी की रणनीति छोटे दल और पहली पसंद के उम्मीदवार पर बनी हुई है।
राजस्थान का चुनावी गणित
राजस्थान (Rajasthan) में एक सीट के लिए कुल 41 वोटों की जरूरत होगी। इस चुनाव में कांग्रेस से तीन उम्मीदवार मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) मैदान में हैं। कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं जबकि तीनों उम्मीदवारों के लिए उसे 123 वोटों की जरूरत होगी। 13 निर्दलीय, दो सीपीएम और दो बीटीपी विधायकों को मिलाकर कांग्रेस के पास कुल 126 विधायकों के समर्थन का दावा है। वहीं बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) भी मैदान में हैं।