रोहतक का कस्बा महम में बदमाशों ने एक व्यापारी से पिस्तौल की नोक पर डेढ़ लाख रुपए की नगदी, दो सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों ने यह वारदात गुरुवार शाम को सरेबाजार की है। वारदात को अंजाम देने के लिए चार नकाबपोश युवक एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे और लूटपाट कर बाइक पर ही आजाद चौक की ओर फरार हो गए। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब वारदात हुई तब सभी दुकानदार दुकानों में थे और शहर में ग्राहकों की चहल पहल थी। यह वारदात 5 बजकर 53 मिनट पर हुई है। छह बजने वाले थे तो सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करने वाले थे। लूट की इस वारदात के बाद शहर के दुकानदारों व व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस को दी शिकायत में कस्बे के वार्ड 8 निवासी सचिन पुत्र पुरुषोत्तम दास ने बताया कि उसने शहर में शीतलपुरी मंदिर के पास एक किरयाणा के सामान की हॉलसेल की दुकान कर रखी है। 20 जनवरी शाम 5 बजकर 53 मिनट पर वह दुकान पर था। इस दौरान चार नौजवान लड़के एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए।
उन्होंने मोटर साइकिल दुकान के बाहर खड़ी कर दी। वे दुकान के अंदर आए और उन्होंने हाथों में देसी कट्टे ले रखे थे। उन्होंने उसको पिस्तौल से मारने का भय दिखाया और ऐसा करके गल्ले से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। उसके हाथ की उंगलियों से दो सोने की अंगूठी व मोबाइल फोन छीन लिया। वे वारदात के बाद बाजार की ओर फरार हो गए। उसकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिनमें लूट की यह पूरी वारदात कैद हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने व्यापारी सचिन की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।