शिवम एनक्लेव में स्थित कैटरिंग कारोबारी के घर में तीन बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया। महिला और बच्चों ने पड़ोसियों की मदद से एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया जबकि दो फरार हो गए। सूचना मिलने पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मामले के अनुसार अनिल नागपाल कैटरिंग कारोबारी हैं। वह दोपहर को किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी सीमा नागपाल और बेटा बेटी थी। इस दौरान तीन युवक मकान में आए और अनिल नागपाल से मिलने के लिए कहा।
महिला ने बताया कि वह काम से बाहर गए हुए हैं। इसी दौरान एक युवक ने महिला का गला दबाकर उनके कानों के टॉप्स निकालने का प्रयास किया। महिला ने शोर मचाया तो कमरे में पढ़ाई कर रहे उसके बेटे ने आसपास के लोगों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया जबकि दो युवक मौका पाकर फरार हो गए। परिवार का कहना है कि आरोपित उनके मकान से कोई सामान ले जाने में कामयाब नहीं हुए। आर्य नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।