हिमाचल के कुल्लू जिला में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। पहला सड़क हादसा सोमवार रात को हुआ। जहां तलोगी के आसपास एक स्कूटी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें स्कूटी चालक की मौत हो गई। जबकि सोमवार रात करीब 10:30 बजे बजौरा में ब्यास नदी पर बने पुल से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पुल से करीब 40 फीट नीचे जा गिरी है। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन पुल के पास हुए हादसे में कार चालक मदन (40) पुत्र बचन सिंह निवासी खुडेर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी तथा प्रकाश चंद्र (51) पुत्र ध्यान राम गांव जलोह तहसील सलूनी जिला चंबा की मौत हो गई है। वहीं, जिया-रामशिला फोरलेन पर हुए हादसे में राज प्रकाश (42) पुत्र राम प्रकाश ठाकुर गांव शमशी कुल्लू की मौत हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।