हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी (Rewari) के सामान्य अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (Special New Born Care Unit) में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। जिस समय आग लगी उस वक्त यूनिट में सात नवजात शिशु मौजूद थे। आग लगते ही वहां भर्ती नवजात बच्चों के परिजनों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की।
सभी बच्चे करीब 10 मिनट तक दमघोंटू धुएं के बीच रहे। इसके बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर निजी अस्पताल के पीआईसीयू (PICU) में भर्ती कराया गया। साथ ही बाकी मरीजों को भी अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग लगने से मशीनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, अस्पताल के कैंपस में ही रहने का दावा करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी इस मुसीबत में देर से घटनास्थल पर पहुंचे।