Reliance AGM 2024 में मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, ताकि वो अपने सभी फोटोज, वीडियोस, डॉक्यूमेंट्स और बाकी सारा डिजिटल कंटेंट सुरक्षित रूप से स्टोर और एक्सेस कर सकें और हम मार्केट में सबसे अफोर्डेबल प्राइसेज़ भी रखेंगे, जिनको और भी ज्यादा स्टोरेज चाहिए होगा।
हम इस साल दिवाली से Jio AI-Cloud वेलकम ऑफर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो एक पावरफुल और अफोर्डेबल सॉल्यूशन लेकर आएगा, जहां क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-पावर्ड AI सर्विसेज हर जगह सभी के लिए अवेलेबल होंगी।'
Jio Home पर मिले कई नए फीचर्स
आकाश अंबानी ने कहा, 'आज, हम Jio Home में नए फीचर्स शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, जो आपके घर को पहले से ज्यादा कनेक्टेड, कन्वीनिएंट और स्मार्ट बनाएगा। Jio ने पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल होम सर्विसेज़ को ट्रांसफॉर्म कर दिया है। अब लाखों लोग अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट, सीमलेस वीडियो स्ट्रीमिंग और टॉप OTT एप्लीकेशंस का एन्जॉय कर रहे हैं, जो हमारे Jio Home ब्रॉडबैंड और Jio सेट टॉप बॉक्स से पावर्ड हैं। लेकिन Jio में, हम हमेशा ये मानते हैं कि जो संभव है, उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहिए।'
पेश हुआ Jio TvOS
Jio TvOS आपके बड़े टीवी स्क्रीन के लिए बनाया गया है, जो आपको एक फास्टर, स्मूथर और ज्यादा पर्सनालाइज़्ड एक्सपीरियंस देता है। यह घर पर एक कस्टम-मेड एंटरटेनमेंट सिस्टम रखने जैसा है। Jio TvOS अल्ट्रा एचडी 4K वीडियो, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस जैसे कटिंग-एज होम एंटरटेनमेंट फीचर्स सपोर्ट करता है।
इसका मतलब है कि आपको बेस्ट पिक्चर और साउंड क्वालिटी मिलती है - जैसे कि आप एक मूवी थिएटर में हैं, लेकिन अपने लिविंग रूम के कम्फर्ट में और यह सिर्फ एक यूज़र-इंटरफेस से ज्यादा है। यह एक पूरा इकोसिस्टम है जो आपके सभी फेवरेट ऐप्स, लाइव टीवी और शोज को एक सिंपल, आसानी से इस्तेमाल होने वाले सिस्टम में एक साथ लाता है।