कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रिकल सिविल, मैकेनिकल और टेलीकम्युनिकेशन और कमर्शियल समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु करु दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (konkanrailway.com) पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इस भर्ति अभियान के तहत तकनीशियन, ट्रैक मेंटेनर, मालगाड़ी प्रबंधक, सहायक लोको पायलट, मालगाड़ी प्रबंधक और अन्य समेत कुल 190 पदों पर भर्ती की जानी है।
खाली पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है।
वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर - 05
तकनीशियन - I II- 15
सहायक लोको पायलट 15
वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर-05
ट्रैक मेंटेनर - 35
तकनीशियन - I II- 20
स्टेशन मास्टर - 10
मालगाड़ी प्रबंधक - 05
पॉइंट्स मैन - 06
ESTM - III- 15
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई होना चाहिए।या ऊपर बताए गए ट्रेड में होना चाहिए। मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स या मैट्रिकुलेशन एसएसएलसी प्लस मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या आईटीआई के बदले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं का संयोजन।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिसूचना के अनुसार, सभी अधिसूचित पदों के लिए निचली आयु सीमा मानक है। COVID-19 महामारी के कारण आयु सीमा पार कर चुके कई उम्मीदवारों को राहत देने के लिए ऊपरी आयु सीमा 33 से बढ़ाकर 36 कर दी गई है। आयु की गणना 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी।
ऐसे करें अपना आवेदन
सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- konkanrailway.com पर जाना चाहिए।
अब होमपेज पर कोंकण रेलवे भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद, आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र जमा करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।