Indian Premier League 2022 में पहली बार शामिल हो रही Lucknow Super Giants टीम के लिए प्लेऑफ तक का रास्ता आसान नहीं लग रहा है। टीम ने मैच में जबरदस्त शुरुआत की, लेकिन पिछले कुछ मैचों में लय से भटकी हुई नजर आई। गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जहां टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा थी वहीं आखिरी लीग मैच में टीम बहुत मुश्किल से कोलकाता नाइट राइडर्स से पार पा सकी थी। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पार्थिव पटेल का मानना है कि टीम जिस तरह से केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डिकॉक (quinton decock) पर आश्रित है, यह प्लेऑफ में उन्हें काफी भारी पड़ सकता है।
क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने आगे कहा कि, 'केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाजी पर टीम जरूरत से ज्यादा आश्रित है। ये दोनों ही नहीं चलते हैं, तो टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा जाता है। इसके अलावा टीम को बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार हुए एक्सपेरिमेंट भी भारी पड़ सकते हैं।' लखनऊ सुपरजायन्ट्स (LSG) को गुजरात टाइटन्स ने 62 और राजस्थान रॉयल्स ने 24 रनों से मात दी थी, जबकि आखिरी लीग मैच में केकेआर (KKR) के खिलाफ उन्हें करीबी मैच में दो रनों से जीत मिली थी।
वहीं पार्थिव पटेल ने इस पर कहा कि, 'जिस तरह से टीम तीसरे नंबर पर कभी भी किसी से भी बल्लेबाजी करा रही है, यह उन्हें प्लेऑफ में बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। इस टीम की शुरुआत में यह खासियत थी कि इनका बैटिंग ऑर्डर अनप्रिडिक्टेबल रहा था। लेकिन अब यह उनके लिए और भी भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।' सहवाग ने इस पर कहा कि मोहसिन खान के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें वैसे ही होंगी। लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) संघर्ष करते हुए नजर आ सकते हैं।