बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) और जैकी भगनानी (Jackey Bhagnani) आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। बॉलीवुड की इस मशहूर जोड़ी को जितने उत्सुकता अपनी शादी को लेकर है। उससे कई गुना अधिक इन दोनों के फैंस नजर आ रहे हैं।
ITC Grand होटल में हो रहा है आयोजन
बता दें कि रकुलप्रीत सिंह और जैकी गोवा में शादी करे रहे हैं।इस विवाह कार्यक्रम में सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया है। वहीं इससे पहले मेंहदी और हल्दी की रस्म का भी आयोजन भी गोवा में ही आयोजित हुआ था। जानकारी के अनुसार गोवा में स्थित ITC Grand होटल में इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
मेंहदी की फोटो हो रही है वायरल
बीते मंगलवार के दिन दोनों की मेंहदी का कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिसकी कई फोटो और झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमे रकुलप्रित के हाथ में जैकी भगनानी की नाम की मेंहदी साफ तौर दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- अगर बजट फ्रेंडली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो ये गाड़ियां आपके लिए बन सकती है पहली पंसद