Rahul Gandhi Rajnath Singh: संसद का शीतकालीन सत्र लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। अडानी मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सदन के बाहर आवाज उठा रहा है। इसी कड़ी में आज यानी 11 नवंबर को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक गजब का नजारा देखने को मिला।
कांग्रेस पार्टी के सारे सांसद हाथ में गुलाब का फूल और तिरंगा लेकर खड़े दिखाई दिए। सभी सांसद सत्ता पक्ष के नेताओं को तिरंगा और गुलाब का फूल देते नजर आ रहे थे।
इसी बीच सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तेजी से राजनाथ सिंह की तरफ दौड़े और उन्हें तिरंगा समेत गुलाब का फूल देने की कोशिश की। हालांकि राजनाथ सिंह ने राहुल को देखकर दोनों हाथ जोड़े और वहां से चले गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।