कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। इस क्रम में सोमवार को उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक खबर को भी शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर हमला बोला हो। वह इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधते रहे है।