देश में अगले साल यानी 2022 में कुल 5 राज्यों में विधानसभा चुना होने है। जिसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अब खुद को मजबुत करते हुए 1 नवंबर से सदस्यता अभियान (Membership Campaign) शुरू करने जा रही है। बता दें कि इस सप्ताह पार्टी की सदस्यता के लिए बनाए गए नए नियम काफी चर्चा रहे हैं, इन नियमों के अनुसार व्यक्ति को यह साबित करना होता है कि वह शराब या किसी भी तरह के नशे का आदि नहीं है। हालाकि खुद कांग्रेस के मौजूदा पदाधिकारी इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सवाल पूछा कि इस कमरे में बैठे कितने लोग ऐसे हैं जो शराब पीते हैं। इस पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने जवाब देते हुए कहा कि उनके राज्य में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो शराब पीते हैं।
इसके अलावा दो अन्य महासचिवों ने भी स्वीकार किया कि वे शराब पीते हैं। इस सवाल के बाद बैठक में चर्चा हुई कि पार्टी का सदस्य बनने के लिए शराब छोड़ने का नियम कितना जरूरी है। गौरतलब है कि पार्टी के संविधान कहता है कि कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने के लिए व्यक्ति को शराब या अन्य नशीले पदार्थों को छोड़ना होगा और उसे खादी पहनना होगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने कहा कि उनके राज्य में ज्यादातार लोग है जो शराब पीते हैं और ऐसे में कांग्रेस की सदस्यता के लिए बने नियमों का पालन कैसे हो पाएगा? उसके बाद बाकी नेताओं ने भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी। इसके बाद संगठन के महासचिव को इस चर्चा को रोकना पड़ा।