Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया और सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब विधानसभा चुनाव में आप का सीएम चेहरा होंगे। दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित किया।
लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़ें:-
जानें कौन हैं Bhagwant Mann, जिन्हें Punjab Elections में AAP ने बनाया सीएम चेहरा
आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पंजाब के लोगों की राय ली है। आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले हफ्ते सीएम के चेहरा फाइनल करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था। पार्टी ने इस कैंपेन को 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' नाम दिया। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चार दिन के अंदर पार्टी को 22 लाख लोगों ने फोन कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए अपनी राय दी।
आम आदमी पार्टी का दावा है कि पंजाब के लोगों भगवंत मान को सीएम के चेहरे के देखना चाहते थे। इसलिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाने का फैसला किया है।