राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैंट में दिलकुशा कॉलोनी में हुए हादसे पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "लखनऊ में दीवार गिरने से लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख पहुंचा है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ है। मैं, घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।"
बता दें कि लखनऊ में गुरुवार देर रात हुए हादसे में निर्माणाधीन दीवार के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों पर अचानक दीवार ढह गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हो गए। घायल युवक अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।