Atul Subhash Case: अतुल सुभाष मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अतुल सुभाष की पत्नी निकिता संघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा निकिता की मां और भाई को इलाहाबाद से हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को बेंगलुरु कोर्ट में पेश किया गया। वहीं अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोर्ट ने दिया आदेश
अतुल सुभाष की मौत के बाद से ही निकिता की मां निशा और भाई अनुराग फरार चल रहे थे। वहीं निकिता हरियाणा के गुरुग्राम में ही थी। ऐसे में पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम और उसके भाई-मां को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से अरेस्ट किया। अदालत ने सभी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।
क्या है आरोप?
बता दें कि निकिता, उसकी मां और बहन पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगा है। अतुल की स्टेटमेंट के अनुसार निकिता ने केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की थी। वहीं बेटे से मिलने के लिए अतुल से 30 लाख रुपए की डिमांड पेश की थी। बेंगलुरु पुलिस ने एक्शन लेते हुए निकिता समेत निशा और अनुराग को भी गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि निशा और अनुराग बुधवार देर रात जौनपुर स्थित अपना घर छोड़कर फरार हो गए थे।