उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए अब सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कोरोना (Corona) की वजह से बड़ी रैलियों और रोड शो (Roadshow) पर रोक के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक साथ लाखों मतदाताओं तक पहुंचने के लिए वर्चुअल रैली का इंतजाम किया है। सोमवार को दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पश्चिमी यूपी की 21 सीटों के मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। बीजेपी ने अधिकतम 500 लोगों की रैली की काट निकालते हुए जो हाईटेक प्रबंध किया है उससे पीएम दिल्ली में ही रहकर 30 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे।
इसके लिए पार्टी ने दिल्ली से लखनऊ तक व्यवस्था की है। इस वर्चुअल रैली में पीएम पश्चिमी यूपी की 5 जिलों की 21 सीटों को ध्यान में रखकर ही प्रचार करेंगे। इसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के वोटर्स को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इन 5 जिलों के 98 मंडल में रैली का लाइव प्रसारण होगा। हर जगह 500 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। 98 जगहों पर करीब 50 हजार लोग बैठकर पीएम मोदी का संबोधन सुनेंगे और उन्हें LED पर देखें सकेंगे।
रैली में जुड़ेंगे 30 लाख कार्यकर्ता
इस रैली का लिंग बीजेपी ने करीब 30 लाख कार्यकर्ताओं को भेजा है। स्मार्टफोन वाले ये कार्यकर्ता पीएम मोदी की इस रैली को अपने फोन पर देखेंगे और साथ ही दूसरों को भी दिखाएंगे। इतना ही 21 सीटों पर एलईडी वैन का भी इंतजाम किया गया है, जहां रैली का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
वर्चुअल रैली स्टूडियो
बता दें कि बीजेपी ने इस महारैली के लिए दिल्ली से लखनऊ तक व्यापक इंतजाम किया है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय में एक वर्चुअल रैली स्टूडियो को तैयार किया गया है। जोकि 3डी तकनीक से लैस है। जिसकी मदद से अलग-अलग जगहों पर बैठे नेता भी महारैली में एक ही मंच पर बैठे दिखाई देंगे।