PM Modi: पीएम मोदी आज पानीपत दौरे पर रहेंगे। वह यहां दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का उद्घाटन करेंगे। अक्टूबर में भाजपा सरकार बनने के बाद पीएम का हरियाणा में यह दूसरा दौरा है। यह कार्यक्रम पानीपत के सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड में होगा। इसमें करीब 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
पानीपत के दौरे को लेकर पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा- देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा। इस दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा।
बता दे कि केंद्र सरकार की ओर से यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पानीपत में 13 जिलों के SP, 40 DSP और करीब साढ़े 3 हजार पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 58 नाके लगाए गए हैं। पीएम के आगमन से पहले स्थानीय नेताओं द्वारा कायक्रम स्थल पर पहुंचकर ग्राउंड जायजा भी लिया। वहीं BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है।
पीएम की सुरक्षा को देखते हुए 2 किलोमीटर के दायरे में SPG की सुरक्षा तैनात की गई है। इसके अलावा हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पीएम हमारी मांगों पर कोई घोषणा करें-सरवन सिंह पंढेर
वहीं हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि - हम कहते हैं प्रधानमंत्री जी आज आ रहे हैं आंदोलन के ऊपर संज्ञान लें और जो हमारी मांगे हैं उनके ऊपर आज कोई घोषणा करें। उन्होंने आगे कहा, ऐसी घोषणा करें जो देश के किसान-मजदूर के हित में हो, देश के हित में हो तो सारा गतिरोध खत्म हो जाए।