प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम से एक बहुत ही शानदार वीडियो शेयर करते हुए एक कविता लिखी है। पीएम मोदी के वीडियो को मात्र 2 घंटे में 663108 लाइक्स मिल चुके हैं। पीएम मोदी के द्वारा 1:46 मिनट की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी कई बार मोर को अपने हाथों से दाना खिलाते दिख रहे हैं।
वीडियो पर ध्यान दिया जाए तो ऐसा लग रहा है कि मोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी घुला-मिला हुआ है। वीडियो में एक जगह पर ऐसा भी लग रहा है कि पीएम मोदी को आता देख मोर बगीचे में नाचने लगता है और सारे पंख फैलाकर उनका अभिनंदन करता है। पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए ये कविता पोस्ट की।
भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर, रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला। रंग है, पर राग नहीं, विराग का विश्वास यही, न चाह, न वाह, न आह, गूँजे घर-घर आज भी गान, जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज। जीवात्मा ही शिवात्मा, अंतर्मन की अनंत धारा मन मंदिर में उजियारा सारा, बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता।
A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on