प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज केरल (Kerala) के कोच्चि (kochi) में INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नौसेना के नए ध्वज का भी अनावरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत के हौसले काफी बुलंद हैं। आईएनएस विक्रांत सिर्फ एक युद्धपोत ही नहीं है बल्कि सभी भारतीयों का गौरव है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'आज भारत विश्व के उन देशों में शामिल हो चुका है, जो इतने विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण स्वदेशी तकनीक से करता है। आईएनएस विक्रांत ने देश को एक नए विश्वास से पूरी तरह से भर दिया है, इसने देश में एक नया भरोसा पैदा कर दिया है।' उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इंडो-पैसिफिक रीजन (Indo-Pacific Region) और इंडियन ओशन (Indian Ocean) में सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज किया जाता रहा था लेकिन आज ये क्षेत्र हमारे लिए देश की एक बड़ी रक्षा प्राथमिकता है। इसलिए हम नौसेना के लिए बजट बढ़ाने से लेकर उसकी क्षमता को बढ़ाने तक हर दिशा में कार्य कर रहे हैं।'
'समंदर की अथाह शक्ति के साथ...'
उन्होंने कहा, 'अब इंडियन नेवी ने अपनी सभी शाखाओं को महिलाओं के लिए पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है। जो पाबंदियां थीं वो भी धीरे-धीरे अब हट रही हैं। जैसे समर्थ लहरों के लिए कोई दायरे नहीं होते वैसे ही भारत की बेटियों के लिए भी अब कोई सीमा या बंधन नहीं होंगी। जब हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए INS विक्रांत उतरेगा तो उस पर नौसेना की अनेक महिला सैनिक भी तैनात रहेंगी। समुद्र की अथाह शक्ति के साथ असीम महिला शक्ति, ये एक नए भारत की बुलंद पहचान बन रही है।'
Navy के नए ध्वज का अनावरण
रामधारी सिंह दिनकर जी की कविता को याद करते हुए PM मोदी ने कहा कि, 'नवीन सूर्य की नई प्रभा, नमो नमो, स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो... आज इसी ध्वज वंदना के साथ मैं ये नया ध्वज नौसेना के जनक छत्रपति वीर शिवाजी महाराज (Chhatrapati Veer Shivaji Maharaj) को समर्पित करता हूं। जैसे बूंद-बूंद जल से विराट समंदर बन जाता है। वैसे ही भारत का एक-एक नागरिक 'वोकल फॉर लोकल' (Vocal For Local) के मंत्र को जीना प्रारंभ कर देगा, तो देश को आत्मनिर्भर बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
नौसेना को मिले नए ध्वज को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ज़रा कमजोर पड़े और गुलाम हो गए। गुलामी के दौर में हम अपनी ताकत को पूरी तरह से भुला बैठे। अब भारत अपनी खोई हुई शक्ति को वापस फिर से ला रहा है। आज से भारतीय नौसेना को अपना एक नया ध्वज मिल गया है। यह ध्वज भारतीय नौसेना की एक नई पहचान बनेगा। उसकी ताकत की नई पहचान बनेगा। आज से छत्रपति शिवाजी से प्रेरित यह ध्वज आसमान पर गर्व से लहराएगा। अब हमारी नौसेना के झंडे से गुलामी का प्रतीक हट गया।
सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई
इस अवसर पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देश को पहला स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत INS Vikrant मिलने पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई। उन्होंने कू करते हुए लिखा किया कि
" कद बढ़ा है भारत का, शीश उठा के कह रहा, मैं विशाल-विराट हो रहा, मैं बुलंदियों को छू रहा, मैं आत्मनिर्भर हो रहा। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में Atmanirbhar Bharat का निर्माण हो रहा है।"