दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं दी है। बताया जा रहा है की पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। जहां वे राजौरी जिले के नौशेरा में जवानों के साथ अपनी दिवाली मनाएंगे। हालांकि, आखिर में प्रधानमंत्री के जवानों के साथ दिवाली मनाने का स्थान बदला भी जा सकता है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके का भी दौरा कर सकते हैं, क्योंकि यहां हालही में सेना के कई जवान शहीद हुए हैं। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों की दिवाली बधाईयां दी। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा "दिवाली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि दीपों का यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।"
गौरतलब है कि जब से नरेंद्र मोदी ने 2014 से प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है, तब से वह हमेशा दिवाली का त्योहार सैनिकों के साथ ही मनाने के लिए देश की कुछ सीमाओं का दौरा करते रहे हैं। ऐसे अवसर पर पीएम जवानों से मुलाकात कर उनके साथ वक्त बिताते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। बता दें 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर सियाचिन में तैनात जवानों के साथ पहली दिवाली मनाई थी। जिसके बाद 2015 में PM मोदी ने पंजाब में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।