तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। आज पेट्रोल के दामों में 74 से 84 पैसे तक की वृद्धि की गई है तो डीजल के दामों में भी 75 से 85 पैसे तक का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली (Delhi) में एक लीटर पेट्रोल (Petrol) 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं, मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के दाम 120.51 रुपये व डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता (kolkata) में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये हो गया है जबकि डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई (Channai) में प्रति लीटर पेट्रोल पर 110.85 रुपये तो डीजल पर 100.94 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें कि पिछले साल 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधनों के भाव में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
ऐसे में सरकार के राजनीतिक विरोधियों ने सरकार पर का आरोप लगाया था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार (Modi Govt) ने तेल कंपनियों को दाम बढ़ाने से रोक दिया था और चुनाव खत्म होते ही अचानक से तेल के दाम आसमान छूने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) का दाम 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों (oil companies) ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इस पर तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे और भी बढ़ोतरी की जाएगी।
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana), कर्नाटक (Karnataka), ओडिशा (Odisha), जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत अभी सबसे अधिक है।
जानिए आपके शहर में कितने हैं तेल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर जाकर आपको सिर्फ RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा क्योंकि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगा।