जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने कहा कि ‘यूनिफिकेशन चर्च’ से उनकी पार्टी अपने रिश्ते तोड़ेगी। इसके साथ ही राजनीति से लोगों का भरोसा उठने के लिए किशिदा ने माफी मांगी। मामला पिछले महीने पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या से जुड़ा है।
दरअसल, पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से किशिदा की ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के सदस्यों और दक्षिण कोरियाई चर्च के बीच संबंधों का बड़ा खुलासा हुआ था। इनमें से कई सदस्य आबे के गुट से ही जुड़े थे।
इस मामले में हत्या के आरोपी तेत्सुया यामागामी ने पुलिस को बताया था कि उसने आबे की हत्या चर्च से जुड़े होने के कारण की थी। यामागामी ने एक कथित पत्र में कहा था कि उसकी मां चर्च को ढेर सारा पैसा दान में देती थी जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी।
किशिदा ने कहा कि जहां धार्मिक समूहों को कड़ाई से कानून का पालन करना चाहिए वहीं, समूहों और सामाजिक समस्याओं को लेकर नेताओं को बेहद सावधानी से निर्णय लेना चाहिए।