भारतीय रेलवे ने बीते 24 घंटों कई कारणों के चलते 335 ट्रेनों को रद्द किया है। जिसमें से 283 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है तो वहीं 52 ट्रेनें ऐसी है जिन्हें आंशिक रुप से रद्द किया गया है इसके साथ ही 30 टेंनों के रूटों में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों को पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन और बिहार में आए बाढ़ के पानी और कोहरे की वजह से भी रद्द करना पड़ा है।
भारतीय रेलवे को आए दिन कई करणों से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि रद्द ट्रेनों में एक्सप्रेस, पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे की तरफ हर दिन रद्द ट्रेनों की सूची जारी होती है। जिसमें अलग-अलग वजहों से रद्द, आंशिक रद्द, डायवर्ट और रीशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी दी जाती है। जिसकी वजह से रेलयात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in में दी है।