अमेरिका में जारी लोकतंत्र शिखर सम्मेलन के बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान किसी भी राजनीतिक गुट का हिस्सा नहीं बनना चाहता है। उन्होंने चीन और अमेरिका को लेकर कहा है कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच की विवाद को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है।
पाकिस्तान ने अमेरिका के वर्चुअल लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया था। एक्सपर्ट्स इस मनाही को ताइवान के एंगल से देखते हैं। अमेरिका ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए ताइवान को भी न्योता भेजा था। यह चीन को नागवार गुजरा क्योंकि अमेरिका ने चीन के बजाए ताइवान को आमंत्रित किया था। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान अपने सबसे करीबी सहयोगी चीन को परेशान करने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था।
अपने भाषण में उन्होंने कश्मीर का भी जिक्र किया और कहा कि दक्षिण एशिया में कश्मीर मसला सबसे बड़ा है। हमारी सरकार ने भारत सरकार से शांति को लेकर संपर्क किया था लेकिन हमें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।