पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सचिवालय ने देश के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। रविवार को होने वाले निर्वाचन के मद्देनजर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार शनिवार अपराह्न दो बजे तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन पूरी कर ली जाएगी। प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया नवनिर्वाचित सांसदों को सौंपी गई है।
दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 72 वर्षीय शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। जबकि उमर अयूब खान जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के उम्मीदवार हैं।
बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव 8 फरवरी को हुए थे। इसके बावजूद अभी तक कहीं प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली गई है। हालांकि अब प्रधानमंत्री पद के लिए किस तारीख को शपथ ली जाएगी, इसे लेकर संशय खत्म हो गया है।