पद्मश्री से सम्मानित उद्धब कुमार भराली (Uddhab Kumar Bharali) को अदालत में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। उद्धब कुमार भराली को नाबालिग बच्ची (Minor Girl) के यौन शोषण के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गुवाहटी हाईकोर्ट (Guwahati High Court) ने गुरुवार को उद्धब कुमार भराली को अंतरिम अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के बाद वे असम के लखीमपुर जिले (Lakhimpur District) की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण (surrender) करने पहुंचे और कहा कि वह साजिश का शिकार हुए हैं।
कोर्ट ने फिलहाल उद्धब कुमार भराली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 150 से ज्यादा नवाचार करने वाले भराली के अधिवक्ता एएम बोरा बताया कि उन्हें लखीमपुर की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल बोरा ने फर्जी मामले में फंसाया है। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बाल कल्याण समिति की अपील पर निराश्रित महिलाओं के लिए आश्रय गृह चलाने वाले उद्धब कुमार भराली से 2 लड़कियों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली थी। साल 2020 में सितंबर के महीने से दो लड़कियां भराली के संरक्षण मे थीं।