आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former PM Chaudhary Charan Singh) की जयंती है। इसलिए भारत में 23 दिसंबर के दिन को किसान दिवस (Kisan Diwas) के रूप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जयंत चौधरी, राकेश टिकैत समेत अन्य ने किसान घाट (Kisan Ghat) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के जीवन और उनकी स्थितियों को और बेहतर करने के लिए कई नीतियों को शुरू किया था।
इस दिन से हुई थी किसान दिवस मनाने की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार (Central Govt) ने साल 2001 में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। आज 23 दिसंबर है और भारत के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती है। इसके चलते उनके पोते और आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसान घाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि 23 दिसंबर 1902 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने एक बार कहा था कि सच्चा भारत अपने गांवो में बसता है। देश के किसानों के हितों को लेकर उन्होंने कई बड़े फैसले लिए थे। चौधरी चरण सिंह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। इस दौरान उनके द्वारा लिए गए फैसलों ने एक अलग ही छाप छोड़ी थी।