तमिलनाडु के विरुधुनगर के पास के एक गांव में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग पटाखा निर्माण कारखाने के परिसर में लगी थी।
अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर एक गांव में है। मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने विस्फोट का कारण बताते हुए कहा कि यह रसायनों को संभालने के दौरान हुआ। इसके बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
जबकि दूसरी तरफ कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भी दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मंदिर परिसर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।
उसके बाद हरियाणा के भिवानी में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया। जहां एक पहाड़ दरकने 10 वाहन दब गए और 2 लोगों की अब तक हादसे में मौत हो चुकी है। जबकि करीब 15 से 20 लोगों के दबने की संभावना है।