सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मंगलवार सुबह हुई मौत से राजनीति गलियारे में हड़कंप मच गया है। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने इस पर बताया था कि अभी उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) को ही माना जा रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरी बात सामने आ सकेगी। बुधवार को सोनाली का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन परिवार वालों द्वारा इस पर आपत्ति जताई जाने के कारण यह नहीं हो पाया। हालांकि, अब सोनाली फोगाट के परिवार ने अह पुलिस में धारा 302 के तहत FIR दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस को अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की जांच करेगी।
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त को सोनाली फोगाट गोवा (Goa) आई थीं। वह अंजुना के एक होटल में ठहरी हुई थीं। सोमवार रात को वह एक पार्टी में शामिल होने गई थीं। उसकी अगली सुबह उन्हें बेचैनी की शिकायत होने पर सेंट एंथनी हॉस्पिटल लाया गया था। पुलिस ने बताया कि सोनाली की अस्पताल लाए जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
परिवार वालों ने सोनाली की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। साथ ही उनके भाई ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरा (CCTv Camera) और लैपटॉप (Laptop) गायब होने का आरोप लगाया है। साथ ही सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने उनके पीए सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए थे, पुलिस को दी लिखित शिकायत में रिंकू ने आरोप लगाए थे कि उनकी बहन ने उन्हें बताया था कि करीब 3 साल पहले सुधीर सांगवान ने उनके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया था। वो उसे सोनाली को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन ब्लैकमेल करता था।
वहीं सोनाली के भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि सुधीर सांगवान ने उनकी बहन को ब्लैकमेल कर कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया। सुधीर ने सोनाली से कहा कि अगर तुमने किसी को कुछ बताया तो मैं तुम्हारा फिल्मी और राजनीतिक दोनों करियर खत्म कर दूंगा। उसने सोनाली पर इतना दबाव बनाया कि उसने रिश्तेदारों और घरवालों से डर की वजह से बातचीत करना कम कर दिया था।
वहीं आरोप है कि सुधीर सांगवान सोनाली के प्रॉपर्टी के कागज, फोन, एटीएम और घर की चाबियां अपने पास ही रखता था। सोनाली के भाई ने सुधीर सांगवान पर चोरी और खाने में मिलावट करने के भी गंभीर आरोप लगाए है। ये खुलासा भाई द्वारा पुलिस को दी शिकायत में हुआ है।