देश के बड़े शायरों में शुमार मुनव्वर राना ने चुनाव से पहले एक बड़ा बयान दिया है। मुनव्वर राना ने कहा कि अगर सीएम योगी अगर उत्तर प्रदेश में दोबारा बने तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देगा लेकिन जब घोसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है।
मुनव्वर राना ने कहा कि सत्ता के लोग फरिश्ता बनकर अब निकल पड़े हैं। उनको याद ही नहीं है कि जात-पात के नाम पर क्या ज्यादतियां की? उन्होंने भुला दिया कि कोरोना में कितने लोग मरे, कितने लोग पैदल गुजरते मर गए, इस चुनाव में सब का हिसाब किताब होना है।
योगी सरकार पर कई बार हमला कर चुके मुनव्वर राना ने कहा कि इमरजेंसी से ज्यादा बुरा दौर था योगी सरकार का कार्यकाल। इमरजेंसी में सब परेशान थे, सब एक दूसरे को देखकर तसल्ली कर लेते थे कि वह भी परेशान है, हम भी परेशान हैं। लेकिन इन 4.5 सालों में योगी सरकार के निशाने पर सिर्फ मुसलमान ही थे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मन में मुसलमानों को लेकर तल्खी तो मुख्यमंत्री बनने से पहले भी थी। उनके बयान किसी गुंडे के हो सकते थे लेकिन किसी मुख्यमंत्री के नहीं।