पूरे दिल्ली-NCR में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली मदर डेयरी कंपनी (Mother Dairy) का दूध अब से महंगा हो गया है। कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। पीटीआई के मुताबिक दूध के ये बढ़े हुए दाम 6 मार्च यानी रविवार से ही लागू हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहल अमूल (Amul) कंपनी ने भी देशभर में एक मार्च से दूध की कीमतों में करीब 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।
क्या होगीं दूध की नई कीमतें
मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ने के बाद रविवार से फुल क्रीम दूध 59 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो कि फिलहाल 57 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह टोन्ड दूध 49 रुपये प्रति लीटर होगा, जबकि डबल टोन्ड दूध 43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा। वहीं, मदर डेयरी का गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर और मदर डेयरी के बूथ पर मिलने वाले टोन्ड दूध के दाम 44 रुपये की जगह 46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
आधे लीटर की पैकिंग पर 1 रुपये का इजाफा
बता दें कि मदर डेयरी के दूध की आधा लीटर की थैली सबसे ज्यादा बिकती है। ऐसे में अब कंपनी ने आधा लीटर की पैकिंग पर एक रुपये बढ़ा दिया है। मदर डेयरी की इस पैकिंग के नए दाम कुछ इस प्रकार हैं-
* फुल क्रीम दूध - 30 रुपये
* टोन्ड दूध - 25 रुपये
* डबल टोन्ड दूध - 22 रुपये
* गाय के दूध - 26 रुपये
प्रीमियम दूध के नए दाम
इतना ही नहीं मदर डेयरी प्रीमियम कैटेगरी (Premium Category) में भी दूध बेचती है। बढ़ी कीमतों के बाद अब आधा लीटर मदर डेयरी अल्ट्रा प्रीमियम दूध 31 रुपये की जगह 32 रुपये का हो गया है, सुपर-टी मिल्क 26 रुपये की बजाए 27 रुपये का मिलेगा।
इन इलाकों में पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
मदर डेयरी के दूध की कीमतों में इजाफा होने से सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में देखने को मिल सकता है। बता दें कि मदर डेयरी कंपनी देश के 100 से ज्यादा शहरों में अपने उत्पादों को बेचती है।