PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शुक्रवार शाम काशी पहुंचे और वाराणसी, पूर्वांचल व यूपी को समर्पित 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा इसके साथ ही अपने 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई।
पीएम ने भाषण में कहा कि पहले कार्यालय में बैठकर योजनाएं बनाई जाती थीं। जमीन पर कोई काम नहीं होता था। बीजेपी सरकार ने नई परंपरा की शुरूआत की है। लाभार्थियों से बात की जाती है, फिर जमीन पर काम होता है। अधिकारी व कर्मचारी भी साफ नियत से काम करते हैं। अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। लोकतंत्र में पहली बार जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हुआ है।
वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने का बाद पीएम मोदी बरेका पहुंचे। इससे पहले बीजेपी नेताओं के साथ टिफिन बैठक में हिस्सा लिया। मिशन-2024 को लेकर मंत्र दिया। पीएम ने रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में किया।
वाजिदपुर से बरेका तक पीएम मोदी की झलक पाने के लिए लोग जगह-जगह सड़क किनारे जमा रहे। जहां से भी काफिला गुजरता वहां मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी।
काशी में PM का भोजपुरी अंदाज
काशी में पीएम का भोजपुरी अंदाज भी दिखाई दिया, विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और बनारस के लोगों का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है, लेकिन इस बार काशी में रौनक ज्यादा है। देश दुनिया से हजारों शिवभक्त बाबा को जल चढ़ाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं और इस बार तो सावन भी अधिक समय के लिए हैं। ऐसे में इसमें बाबा के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में शिवभक्तों का काशी में आना तय है। उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहा, इन सब के साथ ये बात भी तय है कि 'अब जे भी बनारस आई, त खुश होके ही जाई...'
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर प्रधानमंत्री गोरखपुर पहुंचे थे, जहां वो गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर-लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।