देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, बहुत कम समय में 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज देने के लक्ष्य को प्राप्त करके, भारत ने अपनी संकल्प शक्ति का परिचय दिया है। बता दें कि भारत के 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज़ का आंकड़ा पार करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएमएल अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने वहां मौजूद हेल्थ वर्कर्स का उत्साहवर्धन किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बताया कि मोदी सरकार की 100 करोड़ के पार टीकाकरण की उपलब्धि को भाजपा युवा मोर्चा के हर एक कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि यह भव्य उपलब्धि दृष्टि, समर्पण और निष्पादन के बीच सही तालमेल का परिणाम है।