Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गईं हैं। इस बीच बीजेपी सबसे ज्यादा सक्रिय देखी जा रही है, फिर चाहे वो यूपी हो, हिमाचल, उत्तराखंड हो या हरियाणा बीजेपी अपने महासंपर्क अभियान के तहत अपने प्रचार प्रसार में जुटी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने यूपी में सांसदों से उनकी परफार्मेंस रिपोर्ट की मांग की है। बीजेपी ने सभी सांसदों को दो पन्नों के नोट्स के साथ तीन फॉर्म भेजा है। इस फॉर्म को भरकर उन्हें प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा करना है।
बता दें कि बीजेपी द्वारा भेजे गए फॉर्म में सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान से संबंधित सवाल पूछे गए हैं। जैसे- महाजनसंपर्क अभियान में सांसदों ने कितना काम किया है. साथ ही यह आगे के टारगेट भी दिए गए हैं। वहीं इस रिपोर्ट की उनके 2024 के टिकट में भी भूमिका रहेगी।
सांसदों को फॉर्म में देनी होगी ये जानकारी....
बीजेपी द्वारा यूपी सांसदों को भेजे गए फॉर्म में सांसदों को अपनी लोकसभा में 100-100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट भेजनी है। इनका सम्मेलन कराना है। इसमें यह भी बताना है कि कितने इन्फ्लुएंसर बीजेपी के लिए सकारात्मक लिखते हैं, कितने नकारात्मक और कितने तटस्थ हैं।
सांसदों को अपनी लोकसभा में 1000 विशिष्ट लोगों की लिस्ट देनी है। इनमें पद्म पुरस्कार विजेता, खिलाड़ी, शिक्षक, चिकित्सक, शहीद परिवार के लोग शामिल हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में 40 से 50 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करनी है। हर एक कार्यकर्ता को हर दिन सुबह 20 और शाम को 20 यानी 40 लोगों से संपर्क करना है. उन्हें मोदी सरकार के नौ साल के कामों के बारे में बताकर उसकी एक बुकलेट देनी है।
सांसदों ने अपनी इलाके में कितने सम्मेलन किए और उसमें अलग-अलग वर्गों की कितनी सहभागिता रही, यह भी फॉर्म में भरकर बताना है।खासतौर पर लाभार्थी, व्यापारी और सामाजिक सम्मेलनों में कितनी संख्या आई, उसकी जानकारी देनी है।