Himachal News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच शिमला में महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश की ओर से जो विषय आए हैं, उन पर मिल बैठकर चर्चा होगी।
बीबीएमबी में हिमाचल का जो विषय है, उस विषय में आगे बढ़े हैं। शानन प्रोजेक्ट में हम किसी की फेवर करने के विषय में नहीं है। जो न्यायपूर्ण होगा, उसे करेंगे। ग्रीन बोनस मामले में कितना लाभ मिलना चाहिए। इसमें सभी हिली एरिया के लिए नीति बनानी होगी।
वाटर सेस मामले में कोर्ट ने मना किया है। अभी कोई राज्य नहीं है। मना किये हुए हैं। फिर भी कोर्ट का मामला कोर्ट करेगा। खट्टर ने कहा कि एक विषय यह भी हिमाचल सरकार के समक्ष रखा गया कि मुफ्त बिजली का हिस्सा बढ़ना चाहिए। प्रदेश हित और देश हित में ऐसे बहुत से काम जरूरी हैं।