UP Politics News: बसपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक लखनऊ में मंगलवार को हुई। इस बैठक में मायावती को एक बार फिर से सर्वसम्मति के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वहीं अब वह अगले पांच साल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगी। मायावती लगातार 2003 से अध्यक्ष चुनी जा रही हैं।
10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा
बसपा के पूर्व मंत्री गयादीन दिनकर के मुताबिक लखनऊ में बसपा मुख्यालय में प्रदेश के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। साथ ही इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल रहे। बैठक के दौरान होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनवा पर भी चर्चा की गई। वहीं उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी योजना बनाई गई है।
मायावती ने जारी किया बुकलेट
वहीं आकाश आनंद को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्हें कई जगह का प्रभारी बनाया गया है। दरअसल, इस मौके पर मायावती ने कई बुकलेट भी जारी किया। इसमें कई मुद्दो को लेकर जानकारी दी गई हैं। जोकि आगामी चुनाव में बसपा उतरेगी। साथ ही बैठक के बाद पदाधिकारी ने बताया कि दलित और पिछड़ों के आरक्षण समेत मायावती ने उनके हितों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।