आमतौर पर अमावस्या की तिथि एक ही होती है। लेकिन इस साल ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति की वजह से दो अमावस्या तिथि पड़ रही हैं। हिंदू धर्म के अनुसार, सोमवार, मंगलवार और शनिवार की अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन स्नान, दान और तप को बेहद लाभकारी बताया जाता है। बता दें कि माघ मास (January) में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या कहा जाता हैं। मौनी अमावस्या इस साल 1 फरवरी, मंगलवार को पड़ रही है। खास बात ये है कि इस साल मौनी अमावस्या के दिन महोदय नामक दुर्लभ योग भी बन रहा है। मंगलवार को पड़ने वाली अमावस्या को भौमावती अमावस्या भी कहते हैं।
इस दिन से होगी मौनी अमावस्या की शुरुआत-
हिंदू पंचांग के मुताबिक, अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 जनवरी को दोपहर 02 बजकर 19 मिनट पर हो रही है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, अगर सोमवार को सूर्यास्त के पहले कुछ पल के लिए ही अगर अमावस्या तिथि लग रही है, तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस दिन अमावस्या तिथि दोपहर बाद लग रही है, ऐसे में इस तिथि में पितरों के कार्य किए जाते हैं। वहीं, जिस दिन अमावस्या तिथि सुबह लग रही हो उस दिन देव पूजन के कार्यों को उत्तम माना जाता हैं।
मंगलवार के दिन अमावस्या तिथि-
अमावस्या तिथि 1 फरवरी, मंगलवार को सुबह करीब 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। अमावस्या व्रत उदया तिथि में 1 फरवरी को रखा ही जाएगा। मंगलवार को अमावस्या तिथि के दिन महोदय नामक शुभ योग बनने के कारण इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया है। मंगलवार की रात को पंचक लग रहे हैं। स्नान व दान आदि की प्रक्रिया मंगलवार यानी 1 फरवरी को जाएगी। मान्यता है कि इस दिन व्रत, पूजा-पाठ, दान और स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से मंगल ग्रह की स्थिति जन्म कुंडली में मजबूत व शुभ होती है।