मथुरा (Mathura) के वृंदावन (Vrindavan) में सोमवार तड़के एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के पास दुकान में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की खबर सुन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक आग से लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था।
सुबह करीब पांच बजे घटी घटना
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर और राधावल्लभ मंदिर के बीच पुराने शहर स्थित एक पोशाक की दुकान है। जहां सोमवार तड़के करीब पांच बजे आग लग गई। दुकान से लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।
दुकान में रखा माल जलकर खाक
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा माल जल चुका था। बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई अन्य कोई दुकान नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो जाता। क्योंकि बांकेबिहारी मंदिर के पास कई सारी दुकानें एक साथ लाइन में लगी हुई हैं।