हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को एक निजी वर्कशॉप में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जहां, 2 झुग्गी और 3 बस आग की चपेट में आने से खाक हो गई। घटना के बारे में तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में वर्कशॉप के पीछे की 2 झुग्गियों और आगे की 3 बसें चपेट में आ गई। फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। साथ ही इससे कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस आग लगने की वजह का पता लगाने में जुट गई है।
इस पर अग्निशमन अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि "हमने आग पर काबू पा लिया और आग को ज्यादा फैलने नहीं दिया। यहां पीछे की साइड में 2 झुग्गियों और आगे की साइड 3 बसों में आग लगी थी। जांच करने के बाद ही बता पाएंगे कितना नुकसान हुआ है।"